देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों पर फिलहाल कंट्रोल होता नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यानी कि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 65,002 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है।
[metaslider id=15124]
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान इस घातक वायरस ने देश में 996 लोगों की जान ली है। ऐसे में इस घातक वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 49,036 पर पहुंच गई है। हालांकि यह भी एक तथ्य है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की दर दुनिया के औसत से काफी कम है और यह 2 प्रतिशत के भी नीचे आ गई है।
[metaslider id=15003]
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 57,381 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 18,08,936 लोग इस घातक बीमारी को मात दे चुके हैं। देश में कोविड-19 के कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 6,68,220 है। वहीं, कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट बढ़कर अब 71.60 प्रतिशत हो गया है।
More Stories
यूपी:घर बैठे मुफ्त में युवाओं को मिलेगी IAS-IPS की कोचिंग, योगी सरकार ने बनाई योजना
हिरासत से रिहा प्रियंका वाड्रा, बोली- किसानों के पेट पर लात मार रही है सरकार
देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 32,981 नए केस,91 की मौत