लोकतंत्र का पाया न्यूज़पेपर को आवश्यकता है पुरे भारत के सभी जिलों से अनुभवी पत्रकारों की अभी संपर्क करे,मो0 ना0:-+91 8218104525

Loktantra ka paya

No.1 Hindi news Portal

UP Rajya Sabha Election 2020:-भाजपा ने यूपी से राज्य सभा के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में उतारे

भाजपा ने उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, बृज लाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, बीएल शर्मा और सीमा द्विवेदी को टिकट दिया है। यै उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा ने उत्तराखंड से नरेश बंसल को राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि यूपी की दस राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

यूपी में अपने विधायकों के संख्याबल के आधार पर भाजपा राज्यसभा की आठ सीटें आराम से जीत लेगी। जबकि समाजवादी पार्टी की एक राज्यसभा सीट पर जीत पक्की है। राज्य में एक सीट पर पेंच फंसा है। मायावती की बसपा ने अपना एक उम्मीदवार उतारकर मामला दिलचस्प बना दिया है। वैसे भाजपा की पूरी कोशिश नौ सीटें जीतने की है। अब देखना है पार्टी नौवें उम्मीदवार के लिए किसे मैदान में उतारती है।

%d bloggers like this: