लोकतंत्र का पाया
मुंबई:- भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म दुर्गामती का दूसरा गाना हाल ही में रिलीज़ हुआ है। हीर यह गाना फिल्म में भूमि और करण कपाड़िया के किरदार पर फ़ोकस कर उनकी लव स्टोरी दर्शाता है। गाने में भूमि का किरदार चंचल सुनसान हवेली में आने के बाद अपनी खुशनुमा यादों को याद करती दिखाई दे रही हैं।
दीप्ति मिश्रा ने लिखा गीत
भूमि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हीर गाना साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘क्या उसने अपना प्यार खो दिया है या क्या वह कारण है कि उसका प्यार खो गया है? इस गाने को मालिनी अवस्थी ने गाया है, जबकि संगीत की रचना नमन अधिकारी, अभिनव शर्मा, मालिनी अवस्थी ने की है। इस गीत को दिप्ती मिश्रा ने लिखा है।
More Stories
वेब सीरीज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी एकता कपूर को दी राहत, फिलहाल नहीं होंगी अरेस्ट
नए साल में ये फिल्में होंगी रिलीज, बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, तेजस’ फिल्म को लेकर की बातचीत