मंगलवार को ही वरुण धवन ने गाने की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए टीजर लॉन्च किया था. इस गाने में सारा और वरुण धवन ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. यह गाना 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की ‘कुली नंबर 1’ के गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है.
इस गाने को आवाज दी है चंदना दीक्षित और अभिजीत भट्टाचार्य ने. संगीत दिया है आनंद मिलिंद ने और इसे लिखा है समीर अंजान ने. इस गाने को रिक्रिएट किया है तनिष्क बागची ने. गाने को कोरियोग्राफ किया है गणेश आचर्या ने. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
बता दें कि करिश्मा कपूर और गोविंदा स्टारर 1995 की कुली नंबर वन ने इस साल 30 जून को ही अपने 25 साल पूरे किए हैं.
More Stories
वेब सीरीज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी एकता कपूर को दी राहत, फिलहाल नहीं होंगी अरेस्ट
नए साल में ये फिल्में होंगी रिलीज, बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, तेजस’ फिल्म को लेकर की बातचीत