नई दिल्ली:- भारत में पिछले कुछ हफ्तों से एक दिन में मिलने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। पिछले 10 दिन के भीतर तीसरी बार एक दिन में कोरोना के 19 हजार से कम केस सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 18,177 नए संक्रमितों की पहचान की गई और 20,923 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया। । वहीं 217 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 1 करोड़ 3 लाख 23 हजार 965 हो गए हैं। जिसमें 99 लाख 27 हजार 310 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। वहीं 1 लाख 49 हजार 435 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2 लाख 47 हजार 220 हो गई है।
More Stories
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत दौरा रद्द
बिटिया बन गई बॉस:डीएसपी बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट
पीएम नरेंद्र मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे