दिल्ली। हर मां बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे उससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करें। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, आंध्र प्रदेश में एक सर्किल इंस्पेक्टर पिता अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट करते नजर आए। जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई लोगों ने इस तस्वीर को हाथोंहाथ लिया और पिता पुत्री की इस तस्वीर को खूब सराहा।
आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं। उनके लिए यह बेहद गौरव का पल था जब एक सर्किल इंस्पेक्टर पिता के तौर पर उन्होंने अपनी डीएसपी बेटी येंदुरा जेसी को सैल्यूट किया।
अब पिता और पुत्री की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं। येंदुरा जेसी 2018 बैच की आंध्र प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश पुलिस इन दिनों तिरुपति में पुलिस ड्यूटी मीट 2021 का आयोजन करवा रही है। इसी आयोजन के दौरान पिता और बेटी की मुलाकात हुई। श्याम सुंदर तिरुपति में तैनात हैं जबकि उनकी बेटी बतौर डीएसपी गुंटूर में तैनात हैं।
More Stories
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का भारत दौरा रद्द
पीएम नरेंद्र मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे
किसानों और सरकार के के बीच आठवें दौर की बैठक आज