घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत 0.60 फीसद या 320 रुपये की गिरावट के साथ 53,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने की वायदा कीमत एमसीएक्स पर इस समय 0.57 फीसद या 304 रुपये की गिरावट के साथ 53,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुधवार सुबह सोने की कीमतों भारी गिरावट देखने को मिली है।
[metaslider id=15003]
आइए अब घरेलू वायदा बाजार में चांदी का भाव जानते हैं। चांदी के वायदा भाव में बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत बुधवार सुबह 10 बजे 1.88 फीसद या 1,305 रुपये की भारी गिरावट के साथ 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत बुधवार सुबह इस समय 1.69 फीसद या 1,219 रुपये की गिरावट के साथ 71,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
More Stories
यूपी:घर बैठे मुफ्त में युवाओं को मिलेगी IAS-IPS की कोचिंग, योगी सरकार ने बनाई योजना
हिरासत से रिहा प्रियंका वाड्रा, बोली- किसानों के पेट पर लात मार रही है सरकार
देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 32,981 नए केस,91 की मौत