लोकतंत्र का पाया
दिल्ली:- इन दिनों मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सितारे गर्दिश में हैं। कांग्रेस हर जगह चुनाव हार रही है। अब उसके साथी भी साथ छोड़कर हार का ठीकरा कांग्रेस के सर फोड़ रहे हैं।
कर्नाटक के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री व जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन में मैंने सब कुछ खो दिया। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी मुख्यमंत्री होता तो बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता। बारह साल की अवधि में मैंने जो सद्भावना अर्जित की थी। मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण वो सब कुछ आज खो दिया है, जिसका मुझे बेहद अफसोस है।
कुमारस्वामी ने कहा कि 2018 में सीएम बनने के बाद सिर्फ एक महीने के समय में मैंने आँसू क्यों बहाए।मुझे पता था कि क्या चल रहा है। भाजपा ने 2008 में मुझे चोट नहीं पहुंचाई, जिस तरह से कांग्रेस ने 2018 में किया। कांग्रेस की वजह से मैं पूरी तरह से बर्बाद और तबाह हो गया। कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले पर मुझे आज बेहद तकलीफ और अफसोस हो रहा है।
Facebook
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए 3,000 किसान
पीएम मोदी गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे, गुरु तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल: गृह मंत्री अमित शाह बोले, 5 साल भाजपा को दीजिए बंगाल को सोनार बंगला बनाकर दिखाएंगे